उरई। राठ रोड ओवर ब्रिज के पास दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई। मृत राघवेन्द्र (22 वर्ष) पुत्र भगवान कानपुर देहात के मंडवई गांव का रहने वाला था। वह झांसी से ट्रक लेकर कानपुर की ओर जा रहा था। उरई कोतवाली क्षेत्र में पीछे से आ रहे ट्रक ने उसके ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद राघवेन्द्र का हैल्पर भाग निकला। दूसरे ट्रक का ड्राइवर और हैल्पर भी पुलिस के आने के पहले फरार हो गया।
उधर शहर के कालपी रोड पर इन्दिरा स्टेडियम के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रही 43 वर्षीया देवी निवासी इकलासपुरा को टक्कर मार दी जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं।






Leave a comment