उरई । खेतों में आग लगने से कतराई के लिए रखे 100 बीघा के  गेंहू के पूरे जल गए । कई बार फोन करने पर 2 घंटे से ज्यादा समय के बाद दमकल गाड़ी पहुँची तब तक दो दर्जन किसानों की बर्बादी की इबारत लिखी जा चुकी है ।

माधौगढ़ थाना क्षेत्र में राजपुरा से अकबरपुर मौजे के बीच बुधवार को दोपहर में आग भड़क उठी । फसल कट चुकी थी , पूरे थ्रेसर से कतराई के लिए सहेज कर रखे गए थे लेकिन अचानक आग भड़क उठने से किसानों का कलेजा मुँह में आ गया । छटपटा कर उन्होने फायर ब्रिगेड को फोन किया और जल्द गाड़ी भिजवाने की याचना की । लेकिन गाड़ी नहीं आई । उन्होने कई बार फोन किए लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई । सवा 2 घंटे बाद जब दमकल गाड़ी पहुँची तब तक मैदान साफ़ हो चुका था । लगभग 5  लाख रुपये का नुकसान प्रारभिक आंकलन में बताया गया है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts