उरई : जिले के दो डिग्री कालेजों में सामूहिक नकल कराने की पुष्टि जांच में हुई। जांच रिपोर्ट के आधार परीक्षा नियंत्रक ने इन कालेजों के कई पेपरों की परीक्षा निरस्त कर 11 मई को दोबारा कराने का आदेश दिया है।
सामूहिक नकल को लेकर उप समिति ने शताब्दी महाविद्यालय एवं रज्जन देवी हेमंत कुमारी महाविद्यालय गोहन की कुछ विषयों की परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराने का आदेश दिया है। इसके अलावा इन विद्यालयों को 50 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति भी लगाई गई है। शताब्दी महाविद्यालय में 28 मार्च को हुई बीए तृतीय वर्ष गृह विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा निरस्त हुई है जो अब 11 मई को प्रात: 11 से दो बजे तक डीवी डिग्री कालेज में होगी। इसी तरह गोहन के महाविद्यालय की 7 अप्रैल को हुई बीएससी प्रथम वर्ष भौतिक शास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र जंतु शास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र व बीएससी द्वितीय वर्ष का जंतु विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र एवं बीएससी तृतीय वर्ष में भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्न एवं बीए तृतीय वर्ष राजनीति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा निरस्त हुई है जो 11 मई को डीवीसी उरई में शाम 3 से 6 बजे तक होगी।




Leave a comment