
उरई । आइपीएल का सट्टा बुक कराने के संदेह में शाम को पुलिस बघौरा से एक युवक को उठा लायी जिसे लेकर वबाल की स्थिति बन गई है । महिलाओं समेत दर्जनों लोगों ने युवक को बेकसूर बताते हुए कोतवाली को घेर रखा है । तनाव बढ़ता देख जिले के विभिन्न थानों से अतिरिक्त कुमुक तलब की गई है ।
कोतवाली पुलिस ने आज शाम बघौरा में दविश दे कर वसीम नामक युवक को क्रिकेट की सट्टेबाजी के जुर्म में दबोच लिया गया । पुलिस उसे पकड़ कर कोतवाली तक पहुँचा ही थी कि पीछे –पीछे वसीम की पत्नी के साथ दर्जनों लोग आक्रोशित मुद्रा में आ धमके और पुलिस से उलझ पड़े । भीड़ का आरोप है कि वसीम का सट्टे से कोई संबंध नहीं है । द्वेष भावना से उसे फ़साने की कोशिश की जा रही है । भीड़ के तेवर देख पुलिस सकते में आ गई है । एहतियात के लिए अतिरिक्त पुलिस बुलाई गई है । अधिकारी लोगों को समझा कर स्थिति शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं ।







Leave a comment