उरई । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का लखनऊ से राठ जाते समय जिले में कालपी से गुरु का इटौरा और सीमांत तक जगह –जगह  जोरदार स्वागत किया गया । उन्होने हालांकि समय न होने की वजह से कहीं संबोधित नहीं किया लेकिन स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताने से वे नहीं चूके । पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत लखनऊ से ही दिनेश शर्मा के साथ उनकी गाड़ी में रहे ।

कालपी पुल के दूसरे छोर पर सबसे पहले उनकी अगवानी शिक्षक नेता रामजी गुर्जर ने अपने साथियों के साथ की । प्रशासन की ओर से कालपी के उप जिलाधिकारी संजय सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम और जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र बाबू भी उनके खैरमकदम के लिए मौजूद थे ।

पुल निकल कर जिले की सीमा में घुसते ही कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन और माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने उनका काफ़िला रोक कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया । इसके बाद उनका मधु टंडन महाविद्यालय में स्वागत हुआ । इस दौरान उन्होने पत्रकारों  से संक्षिप्त बातचीत में भरोसा दिलाया कि उत्तरप्रदेश में उच्च शिक्षा के स्तर को शिखर पर पहुँचाया जायेगा ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts