कोंच-उरई । सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रों पर हालातों से जूझ रहे किसानों का हालचाल जानने के लिये बुधवार को एसडीएम और तहसीलदार ने मंडी परिसर स्थित कई क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया और किसानों से समस्यायें पूछी। किसानों ने तयशुदा से ज्यादा मजदूरी बसूलने का आरोप लगाया जिस पर अधिकारियों ने बीस रुपये से ज्यादा लिये जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।
एसडीएम मोईन उल इस्लाम व तहसीलदार भूपाल सिंह ने बुधवार को मंडी स्थित पीसीएफ, यूपी एग्रो, नैफेड तथा विपणन शाखा क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। पीसीएफ पर उन्होंने नमी मापक यंत्र से गेहूं की नमी माप कर भी देखी और केन्द्र संचालकों को ताकीद की कि अनावश्यक रूप से किसानों को परेशान बिल्कुल न किया जाये, शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कुछ केन्द्रों पर तयशुदा से ज्यादा मजदूरी लिये जाने की शिकायत भी किसानों की तरफ से मिली तो अधिकारियों ने केन्द्र संचालकों को बीस रुपये ही लेने की हिदायत दी।






Leave a comment