जालौन-उरई । इलाहाबाद बैंक की मंडी शाखा से रूपये निकाल कर शादी की सौदा करने बाजार गये किसान को टप्पेबाजो ने निशाना बनाया । थैले सहित 45 जार रूपये उडाये। सूचना पुलिस को दी गयी।
कोतबाली क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा निबासी क्रष्णगोपाल ने कोतबाली मे तहरीर देते हुये बताया। कि बुधबार को वह मंडी शाखा स्थित बैंक मे रूपये निकालने गया। 50 हजार रूपये निकाल कर वह शादी की सौदा करने बाजार गया। पुरानी निझाई मे बह चीनी डालडा खरीदने दुकान पर गया। दुकान बंद होने के कारण बह बाहर बैठ कर खाना खाने लगा। उसी दौरान उसका रूपये से भरा थैला गायब हो गया। जिसमे 45 हजार रूपये रखेथे।पुलिस ने पीडित की तहरीर ले कार्यबाही शुरू कर दी। ैै




Leave a comment