कोंच-उरई । गुजरी 24/25 की रात लगभग दो बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तोडफ़ोड़ करने बाले का पता अभी तक नहीं चल सका है और न ही इस तोडफ़ोड़ की बजह ही अब तक जानी जा सकी है। अस्पताल के चौकीदार ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है लेकिन पुलिस अभी तक तह में नहीं पहुंच सकी है।
24/25 अप्रैल की रात लगभग दो बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई सिरफिरा मोटरसाइकिल से आया और बिला बजह अस्पताल के पर्चा काउंटर में पत्थर मार दिया जिससे उसका कांच टूट गया। हालांकि अस्पताल का चौकीदार अमरसिंह उसकी हरकतों को वॉच कर रहा था लेकिन उसकी हिम्मत उससे उलझने की नहीं हुई। अपनी कारस्तानी को अंजाम देने के बाद वह सिरफिरा जैसा आया था बैसा ही बापिस भी हो गया। बुधवार को चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उस सिरफिरे की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन उसके लिये यह काम भूसे के ढेर में सुई ढूंढने जैसा ही है। वारदात का कारण तो तब पता चले जब वह सिरफिरा शराबी पुलिस के हाथ आये।






Leave a comment