
कोंच-उरई । समय पूर्व शुरू हुई गर्मी के चलते पालिका को भी अपने प्याऊ समय पूर्व शुरू कराने पड़े हैं। कस्बे में पालिका ने विभिन्न स्थानों पर पंद्रह प्याऊ खोल दिये हैं ताकि राहगीरों और यात्रियों के गले तर हो सकें। डीएम के निर्देश पर पालिका ने राहगीरों का लू लपट से बचाव करने के लिये कस्बे में तीन शैल्टर खोले हैं जहां लोग विश्राम कर सकते हैं। पालिका चेयरपर्सन विनीता सीरौठिया ने नागरिकों से कहा है कि किसी को भी प्यास या लू लपट से परेशान नहीं होने दिया जायेगा, यदि किसी को लू लग भी जाये तो आधा दर्जन डॉक्टर्स उनका मुफ्त इलाज करने के लिये हायर किये गये हैं।
पालिका हर साल मई माह के शुरू होते ही प्याऊ के प्रबंध करती रही है। इस साल गर्मी की आमद लगभग एक माह पहले ही हो गई जिसके चलते तीन प्याऊ तो पालिका ने पखवाड़े भर पहले ही खुलवा दिये थे जबकि अब उसने कस्बे की उन सभी पंद्रह जगहों जहां पहले से प्याऊ लगते रहे हैं, पर भी प्याऊ खुलवा दिये हैं। चेयरपर्सन विनीता सीरौठिया के मुताबिक झंडा घर, मवेशी अस्पताल, जहाज बाला स्कूल, लवली चौराहा, तहसील परिसर, डाढी नाका प्रतीक्षालय, डॉ. बलराम के पास, पुराना बस स्टैंड, नई स्टेट बैंक, नाथूराम स्कूल, सागर चौकी, मारकंडेयश्वर तिराहा, नईबस्ती तिराहा, नया बस स्टैंड तथा घंटाघर पर प्याऊ रखवाये गये हैं जिनसे राहगीरों, ग्रामीण क्षेत्रों से आने बाले लोगों और यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। डाढी नाका प्रतीक्षालय, गांधीनगर स्थित पंचायत भवन और पालिका कार्यालय में स्थित एक कक्ष शैल्टर के रूप में तब्दील किये गये हैं ताकि लोग लू लपट से बचने के लिये उनमें आसरा पा सकें।






Leave a comment