कोंच-उरई
पुलिस ने यहां छोटी दोहर इलाके में एक घर में दबिश दी लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिला। बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के छोटी दोहर का निवासी एक युवक राजस्थान से किसी लड़की को बहला फुसला कर भगा लाया है। मजेदार यह है कि राजस्थान पुलिस देख उक्त युवक के पिता ने अपने बेटे की गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली में दे दी। पेशबंदी में दी गई उक्त तहरीर को खारिज करते हुये पुलिस ने उसके पिता को कोतवाली में बिठा लिया है और लड़का लड़की के बाबत पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्रांतर्गत छोटी दोहर निवासी दिनेशकुमार पुत्र उमाशंकर राजस्थान के चुरू के सरदार शहर में काम धंधा करता है। बीती 23 अप्रैल को वह वहां से किसी अट्ठारह बर्षीय लड़की को बहला फुसला कर भगा लाया है और यहां किसी अज्ञात स्थान पर डेरा जमाये है। बुधवार को राजस्थान पुलिस के हवलदार गिरधारीलाल सेनी की अगुवाई में आई पुलिस टीम ने उक्त युवक के घर में स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश भी दी लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा। इसी बीच युवक के पिता ने अपने लड़के की गुमशुदगी दर्ज कराने के प्रयास में कोतवाली में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने इसे पेशबंदी बताते हुये खारिज कर दिया और पिता को पूछताछ के लिये कोतवाली में बिठा लिया है।





Leave a comment