जालौन- उरई । विगत दिनों चुरखी रोड पर शराब के ठेके पर की गई तोड़फोड़ का गंभीर खामियाजा स्वयंभू धर्म योद्धाओं को उठाना पड रहा है । नैतिक मूल्यों की रक्षा के नाम पर बढ़ती अराजकता के बाद सूबे की हुकूमत का रूख़ इस मामले में बेहद कड़ा हो गया है जिसका असर जिले में भी दिखाई पड़ने लगा है ।
इसी कड़ी में राज्य सरकार का स्टैंड साफ़ होने के बाद कस्बे में शराब ठेके पर उत्पात करने वालों को कठोर सबक सिखाने पर आमादा हुई पुलिस ने बुद्धवार को 8 लोगों के ख़िलाफ़ मिनी गुंडा एक्ट की कारवाई कर डाली । कार्रवाई की जद में आए लोगों में प्रदीप,रामखिलौने,चंदकुमार,राजपाल,रामखिलाबन,प्रमोद,शंकर आदिआमिल हैं ।




Leave a comment