कुठौंद –उरई । ओवेरलोडिंग के ख़िलाफ़ जनपद में पूरी मुस्तैदी से अभियान जारी है । बुधवार को आकस्मिक चेकिंग में थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने 2 ओवरलोड ट्रक पकड़ कर  सीज कर दिये ।

सपा सरकार में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के लिए कुठौंद रोड को सेफ पैसेज बना लिया गया था । ऊपर से इसे संरक्षण प्राप्त होने की वजह से प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी लाचार थे । लेकिन नई सरकार से अभय का पूरा भरोसा मिलने के बाद इस पर नकेल डालने की कमर कुठौंद पुलिस ने कस ली है जिससे हड़कंप[ मचा हुआ है । थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने 2 ओवरलोड ट्रक आज हत्थे चढ़ने पर सीज कर दिये जबकि उन्हे फुसलाने के लिए भारी कोशिशें हुईं ।

दूसरी ओर बंगरा चौकी की इंचार्जी कर रहे अखिलेश उमराव जैसे दरोगा अभी  भी माहौल नहीं समझ पा रहे हैं । उनके बारे में मध्यप्रदेश से अवैध खनन कर बालू ले कर आने वाले ट्रकों को रात के अंधेरे में निकलवा देने की शिकायतें जारी हैं ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts