कोंच- उरई । कभी कभी परिस्थितियां भी बच्चों को चोरी करने के लिये प्रेरित कर देती हैं और घरों में अभिभावकों द्वारा उनके ऐसे कामों को नजरंदाज करते रहने का नतीजा यह होता है कि यही बच्चे आगे चल कर शातिर चोर और बदमाश बनते हैं। घटना कल की है, कस्बे की एक महिला बाजार में कुछ सामान खरीदने गई थी और संतोष अग्रवाल की दुकान पर जल्दबाजी में वह अपना पर्स छोड़ गई। बाद में जब उसे याद आया तो वह पुन: उक्त दुकान पर गई और पर्स के बाबत पूछताछ की तो वहां से उसे न में जबाब मिला। इसी बीच नगर के जाने माने व्यवसायी शशिकांत मिश्रा को फोन कर के बुला लिया गया और पर्स गुम होने की सूचना कोतवाली में दे दी गई। पुलिस में सूचना पहुंचते ही उक्त दुकान से खबर आती है कि पर्स मिल गया है। पर्स दुकान पर काम करने बाले एक नाबालिग नौकर ने दुकान मालिक की नजर बचा कर छिपा दिया था लेकिन पुलिस तक बात पहुंचते ही पर्स बाहर आ गया। बहरहाल, पर्स महिला को दे दिया गया और तहरीर बापिस ले ली गई।






Leave a comment