उरई। गोहन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नवादा में किसानों ने हार्वेस्टर से कटी फसल की नरई में आग लगा दी गयी जबकि प्रशासन के द्वारा दावा किया जा रहा है कि कोई भी किसान ऐसे आग नही लगाएगा। ग्राम नवादा में दोपहर में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया जिसे देख कर ग्रामीण सहम गए।
आग नवादा से लगी और दोपहर में तेज हवा के कारण कुछ ही देर में भीषण रूप लेकर ईंटो तक पहुंच गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस पहुँची । आग को बढ़ते देख पुलिस ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए। आग गांव की ओर रुख न कर ले इसलिए हर ग्रामीण आग बुझाने के लिए जूझता रहा और दमकल को गाड़ी पहुचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया ।






Leave a comment