उरई।रविवार को बजरिया में अतिक्रमण में अवैध रुप से स्थापित की गई दुकानों को हटवाया। लेकिन इस बीच विरोध में सड़क पर लोगों की भीड़ उतर आई जिससे अधिकारियों को तनाव के आसार महसूस हुए और वे टकराव से बचने के लिए अभियान स्थगित कर बीच में ही वापस लौट गए ।
रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार मिश्रा और अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में सुबह बजरिया में अभियान की शुरुआत की गई। सड़क किनारे जितनी भी दुकानें थीं उनको तोड़ दिया गया। कहा गया कि सीमा से अधिक दायरा बढ़ाने वाले हिस्से को तोड़ा जाएगा। चूड़ी वाली गली और सर्राफा बाजार में भी अवैध कब्जे ढहा दिए गए। । सिटी मजिस्ट्रेट ने बाद में कहा कि शहर के किसी भी हिस्से में अतिक्रमण नहीं रहेगा। अगर किसी ने दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर कोतवाल संजय गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।






Leave a comment