कोंच-उरई । तहसील क्षेत्र के उन इलाकों जिन्हें अबैध खनन जोन के रूप में जाना जाता है, में अधिकारियों ने सघन भ्रमण कर इस बात का पता लगाने का प्रयास किया कि कहीं वहां अबैध खनन तो नहीं हो रहा है। उन गांवों के ग्रामीणों से मिले फीडबैक में जो जानकारी मिली है उसमें ऐसी सूचनायें फिलहाल नहीं हैं कि वहां किसी तरह का अबैध खनन हो रहा है। एसडीएम कोंच मोईन उल इस्लाम ने इन गांवों का भ्रमण करने के बाद बताया कि उन्हें अबैध खनन की जो सूचनायें मिली थीं उनकी फिलहाल पुष्टिï नहीं हो सकी है।
शासन ने फिलवक्त सूबे में किसी भी प्रकार के खनन पर सख्ती से रोक लगाई हुई है इसके बाबजूद प्रशासन को इस तरह की खबरें लगातार मिल रहीं थीं कि इलाके में अबैध खनन व्यापक पैमाने पर हो रहा है और मुंह अंधेरे ही बालू के भरे डंपर और ट्रैक्टर अपने गंतव्यों तक पहुंच जा रहे हैं। इन सूचनाओं पर स्वत: संज्ञान लेकर एसडीएम ने खनन विभाग की टीम के साथ सला घाट, थुरट सौजना, जमरोही खुर्द, केलरा का सघन स्थलीय निरीक्षण किया और ग्रामीणों से इस बाबत फीडबैक लिया लेकिन ग्रामीणों ने वर्तमान में खनन से इंकार किया है। उन्होंने एसओ कोटरा तथा एसओ एट को भी सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देश दिये।






Leave a comment