जालौन-उरई । सरकारी हैंड पंप पर पानी भरने को लेकर दबंग ने गाली गलौच कर मारपीट की। इतना ही नहीं उक्त हैंडपंप को गैर कानूनी तरीके से समरसेविल निकी कब्जे में कर लिया ।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर निवासी पवन कुमार, अवधेश तथा सोबरन सिंह ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुये बताया कि गांव में भीमसेन के दरवाजे पर सरकारी हैंडपप लगाया गया था । भीमसेन ने समरसेविल डालकर इस पर आधिपत्य जमा लिया हौ जिससे अन्य लोग सार्वजनिक हैंडपंप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे । हमने पानी लेने की कोशिश की तो भीमसेन ने गाली देते हुये मारपीट भी कर दी। लोगों ने भीमसेन के ख़िलाफ़ कारवाई की माँग पुलिस से की है ।






Leave a comment