कोंच-उरई । रविवार को नवीन सब्जी मंडी स्थित दुकानों का बरामदा धराशाई हो जाने के कारण दो लोग दब कर घायल हो गये। जैसे ही बिल्डिंग गिरी वहां कोहराम मच गया, गनीमत यह रही कि जहां का बरामदा गिरा वहां नैफेड का सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र बना है जो रविवार होने के कारण बंद था वरना बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। आश्चर्य की बात तो यह है कि मंडी परिषद् ने पांच साल पहले ही इन दुकानों का निर्माण कराया था लेकिन मानक विहीन निर्माण होने के चलते इतने कम समय में ही इमारत धराशाई हो गई।
रविवार की शाम लगभग 5.30 बजे गल्ला मंडी से सट कर बनी नवीन सब्जी मंडी में अचानक ही दक्षिण की ओर बनी सी-23 से सी-30 तक की आठ दुकानों का बरामदा भरभरा कर गिर गया और धूल के गुबार छा गये। घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई और लोग बदहवास से घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वहां देखा कि कुछ मजदूर मलबे में दबे हैं, उन्हें तत्परता से बाहर निकाला गया। दो मजदूरों को चोटें आईं थीं जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के नाम कमाल चच्चा तथा रामविहारी कुशवाहा बताये गये हैं। इसके अलावा एक बजाज प्लेटिना बाइक तथा क्रय केन्द्र का कांटा भी मलबे में दब गये जिससे उनमें काफी नुकसान हुआ है। क्रय केन्द्र पर पिछले दिनों में खरीदे गये गेहूं की लगभग दो हजार बोरियां भी मलबे में दब गईं, कई बोरियां फट गईं और केन्द्र का काफी नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि नवीन सब्जी मंडी थोक कारोबारियों की मंडी है और यहां का बाजार ज्यादातर सुबह का ही है, नीलामी के बाद धीरे धीरे भीड़भाड़ कम होने लगती है और ग्यारह बजते बजते लगभग सूनर ही वहां पसर जाती है। जिन दुकानों का बरामदा भरभरा कर गिरा वहां फिलहाल नैफेड का गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित है जो रविवार होने के कारण आज बंद था अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। मंडी चौकी इंचार्ज अरविंद द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गये थे। मंडी सचिव डॉ. दिलीपकुमार वर्मा ने बताया है कि इन दुकानों का निर्माण लगभग पांच साल पहले हुआ था और मंडी परिषद् की निर्माण शाखा ने इन्हें बनवाया था। फिलहाल, इस हादसे से मंडी के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है और वे अब दुकानों में बैठने से डर रहे हैं क्योंकि सभी दुकानें इसी तरह की बनी हुई हैं।

 

क्या कहते हैं एसडीएम
कोंच। इन दुकानों के बरामदे के धराशाई होने को लेकर एसडीएम मोईन उल इस्लाम का कहना है कि वह मंडी सचिव से पूरी रिपोर्ट मंगा रहे हैं और निर्माण में प्रयुक्त मैटीरियल की गुणवत्ता की जांच के लिये डीएम महोदय को संस्तुति सहित रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये कहा कि यदि आज रविवार न होता तो बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था। वहां नैफेड का क्रय केन्द्र है और लेबर वहां रहती है लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी कैजुअल्टी होने से बच गई।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts