
उरई । मोहल्ला राम नगर में संचालित नेत्रहीन बच्चों के विद्यालय में डायरिया से पीड़ित 15 छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उनकी हालत में अब सुधार है ।
रामनगर में नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय संचालित है जिसमें 25 बच्चे रहते हैं । इनके साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक दीपक कुमार भी विद्यालय में ही रुकते हैं । रविवार की रात प्रधानाध्यापक के न होने की वजह से सहायक अध्यापक दीपक ने अकेले ही बच्चों को खाना खिलवा कर सुला देने का जिम्मा सम्हाला । वैसे मौसम को देखते हुए बच्चों को हल्के भोजन के तौर पर दाल चावल दिया गया था । इसके वाबजूद बच्चों की तबीयत खाने के बाद बिगड़ गयी । कई बच्चे उल्टी , दस्त से पीड़ित हो गए । सहायक अध्यापक दीपक खुद भी नेत्रहीन हैं इसलिये रात में वे बच्चों के लिए कुछ नहीं कर सके । पूरी रात बच्चों को तड़पते हुए गुजारनी पड़ी । सुबह होते ही दीपक बीमार बच्चों को टेम्पो से ले कर अस्पताल पहुँचे । डाक्टर ने 15 बच्चों को भर्ती कर लिया । सी एम एस ने बताया कि उपचार के बाद बच्चों की हालत में पूरी तरह सुधार है \






Leave a comment