उरई। कुठौंद थाना क्षेत्र में गत् 2 मई को हुई लाखों रुपये की चोरी के सनसनी खेज मामले में पुलिस ने चुप्पी साध ली है। जबकि इस चोरी का पर्दाफाश न हुआ तो अपराधियों के हौसले आसमान पर पहुंच जायेंगे। उधर सोमवार को पीड़ित परिवार और उसके गांव के लोगों ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर चोरी के मामले के अविलंब खुलासे की गुहार लगाई।
कुठौंद थाना क्षेत्र के जमलापुर गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक राजकिशोर शुक्ला के घर 2/3 मई की दरमियानी रात दाखिल हुए चोरों ने जेवर नगदी सहित चालीस लाख रुपये का माल पार कर दिया। हाल में इस इलाके की सबसे बड़ी इस चोरी को पुलिस के लिए चुनौती माना गया था। लेकिन इस बीच जिले के पुलिस अधिकारी जालौन-औरैया रोड पर हुए गैंग रेप मामले में उलझ गये और चोरी की उक्त वारदात ठंडे बस्ते में चली गई।
राजकिशोर शुक्ला पुश्तैनी तौर पर बड़े आदमी माने जाते हैं। लेकिन इस चोरी ने उनके परिवार को रातों-रात सड़क पर खड़ा कर दिया है। सोमवार को उनके पुत्र अरविंद शुक्ला दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीणों के साथ जनपद मुख्यालय के पुलिस अधिकारियों से मिलने आये। अपर पुलिस अधीक्षक ने उनसे मुलाकात के बाद कहा कि प्राथमिकता के आधार पर उनके यहां हुई वारदात में शामिल अपराधियों का चेहरा उजागर कर उनके चोरी गये माल की वापसी कराई जायेगी।






Leave a comment