उरई । केंद्रीय खादय प्रसंस्करण राजी मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश की योगी सरकार का बचाव किया है । उन्होने कहा कि पहले किसी वारदात का सही खुलासा नहीं होता था क्योंकि घटना करने वाले अपराधी सत्तारूढ़ नेताओं के स्वयम के द्वारा पोषित किए जाते थे । इस रवैये ने गुंडों , माफियाओं के हौसले बुलंद कर रखे थे । लेकिन अब अपराध का जल्द से जल्द खुलासा कर अराजक तत्वों को जेल भेजा जा रहा है जिससे उनके छक्के छूट चुके हैं । उन्होने कहा कि अभी प्रदेश में नई सरकार के गठन को केवल 2 महीने हुए हैं । कुछ महीनों का समय और दीजिये । प्रदेश के सारे अपराधी या तो सूबे से भाग जायेंगे या घर में खामोशी से बैठने को मजबूर हो जायेंगे ।
एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आयीं साध्वी निरंजन ज्योति ने यहाँ कहा कि आज लड़कियों को स्कूल जाने में खौफ का सामना नहीं करना पड़ता । प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार का यह जीता जागता नमूना है । पत्रकार वार्ता के पहले निरंजन ज्योति ने अधिकारियों के साथ बैठक की । इसकी जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में स्थापित पेयजल परियोजनाओं का संचालन कागजों में हो रहा है । इनमें हुए भारी भ्रष्टाचार के कारण सारी परियोजनाएँ आधी अधूरी रह गयी जिससे लोगों को उनसे कोई राहत नहीं मिल पायी । पिछली सभी परियोजनाओं की एकमुश्त जाँच के आदेश उन्होने जारी कर दिये हैं । सभी परियोजनाओं को एक्शन मोड में लाया जायेगा । उन्होने कहा कि पहले नए हैंडपंप लगवाये जाते थे लेकिन जाम होने वाले हैंडपंपों का रीबोर कराने पर ध्यान नहीं दिया जाता था । जिससे हैंडपंपों की संख्या जरूरत के मुताबिक नहीं बढ़ पाती थी । अब ठप्प हैंडपंपों को नए हैंडपंप लगाने के साथ चालू कराने पर भी ध्यान दिया जा रहा है । उन्होने कहा कि इस नीति से बुंदेलखंड को पेयजल संकट से काफी हद तक मुक्त कराया जा सकेगा ।






Leave a comment