उरई। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी जयकुमार जैकी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंबेडकर चैराहे पर उनका पुतला फूंक डाला। परिषद के प्रदेश सह मंत्री राजा चैहान ने बताया कि गत् 11 मई को जैकी जब जिला योजना की बैठक करने आये थे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उन्हें ज्ञापन देने पहुंच गये। इस दौरान जैकी ने उनसे अभद्रता करते हुए पुलिस से परिषद कार्यकर्ताओं को बाहर निकलवा दिया। राजा चैहान ने कहा कि इस अपमान को परिषद कार्यकर्ता सहन करने को तैयार नही हैं। उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाये वरना जिले में फिर आने पर उन्हें काले झंडे दिखाये जायेगें।
जैकी भाजपा के सहयोगी अपना दल से जुड़े हैं। प्रदेश मंत्री रसना तिवारी ने कहा कि उन्हें विद्यार्थी परिषद के बारे में जानकारी ही नही थी। लेकिन मंत्री की यह अनभिज्ञता शर्मनाक है। विद्यार्थी परिषद दुनियां का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जैकी को इसकी जानकारी न होने से प्रदेश के राजनैतिज्ञों का सिर नीचा हुआ है। उन्होंने कहा कि जैकी इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
पुलिस जलाने में प्रशांत शुक्ला, उमाकांत दुबे, राघव श्रीवास्तव, शैलेष, सोनू, यश, रमाकांत, मनीष, अमित, पुरुषोत्तम, चंद्रशेखर, आकांक्षा दुबे, शिवाजी निरंजन, शिवानी सिंह, सौरभ कुमार, सौरभ खरे, कुलदीप, मोहित तिवारी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।






Leave a comment