कोंच-उरई। ग्राम अंडा के पास सड़क किनारे बेहोश पड़े एक युवक को यूपी 100 की गाड़ी ने सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसने विषाक्त खाया है, प्राथमिक उपचार देने के बाद सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे झांसी के लिये रेफर कर दिया। उसके झांसी जाने से पहले होश में आ चुके युवक ने कोंच कोतवाली पुलिस को अपना नाम राघवेन्द्र (21) पुत्र चतुरसिंह निवासी ग्राम गैंदोली बताया। उसने अंडा निवासी दो युवकों पर आरोप लगाया है कि उसे अंडा के रहने वाले दो लोगों ने उसे सल्फास खिलाया है।
सुबह यूपी 100 की 1597 नंबर गाड़ी को सूचना मिली कि ग्राम अंडा के पास सड़क के किनारे एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस युवक को सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया। इसी बीच कोतवाली से एसएसआई अजयकुमार सिंह सीएचसी पहुंच गये और होश में आये उक्त युवक राघवेन्द्र ने पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद बताते हुये आरोप लगाया कि अंडा के रहने बाले दो लोगों ने उसे सल्फास खिला दिया है। पुलिस ने मौके से सल्फास की एक डिब्बी भी बरामद की है जिसमें छह टेबलेट अभी भी मौजूद थीं।






Leave a comment