उरई। सोमवार को रिश्तेदारी में आये ग्रामीण की यमुना में डूबकर मौत हो गई।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा खास गांव में कानपुर देहात के खरातल गांव के रहने वाले रामकरन (60वर्ष) रिश्तेदारी में एक दिन पहले गुढ़ा खास गांव आये थे। गुढ़ा खास में यमुना का पानी घुटनों के ऊपर तक गर्मियों की वजह से रह गया है। इसलिए ग्रामीण नदी में घुसकर इस पर से उस पार आना-जाना करते हैं। रामकरन भी आज अपने गांव वापस लौटने के लिए नदी में घुसकर चल दिये। लेकिन बीच नदी में गहरे गढढे में उनका पैर फिसल गया जिससे वे डूब गये। उनके डूबने के बात फैलने पर गुढ़ा खास में हाहाकार मच गया। रिश्तेदार दोपहर बाद तक नदी में उनका शव ढूढ़ने में जुटे रहे लेकिन उन्हें कामयाबी नही मिल पाई।






Leave a comment