कोंच-उरई। पं. दीनदयाल उपायाय जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सेक्टर-2 की बैठक जवाहर नगर नईबस्ती स्थित पार्टी कार्यकर्ता धर्मेन्द्र राठौर के आवास पर की। धर्मेन्द्र राठौर की ही अध्यक्षता में निपटी उक्त बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रामजी राजपूत ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बर्ष में पार्टी की योजनाओं के बाबत विस्तार से बताया। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुनीलकांत तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि केन्द्र और प्रदेश की सरकारों के जनता के लिये किये जा रहे कामकाज के बारे में जनता को बतायें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की उत्वला योजना से करोड़ों गरीब परिवार लाभान्वित हुये हैं और हो रहे हैं, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि ऐसी योजनायें हैं जिनका सीधा लाभ देश की जनता को मिल रहा है। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने सेक्टर में घर घर जाकर श्अपना घर, भाजपा का घर्य के स्टीकर और झंडे लगाये तथा सदस्यता अभियान के बाबत बताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा ब्रजेन्द्र कुशवाहा, जगदीश अग्रवाल, नरेश वर्मा, अमित उपाध्याय, महेन्द्र सोनी, वीरेश चतुर्वेदी, मनीष सौनकिया, निखिल सोनी, अनिल अग्रवाल, मनोज कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, कमलेश अग्रवाल, अनूप राठौर, पंकज राठौर, इंद्रजीत राठौर, ऋतिक राठौर, चंदा कुशवाहा, बब्बूलाल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।






Leave a comment