कोंच-उरई। बीती रात कस्बे के एक मोहल्ले में तीन लोगों ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। महिला का पति फिलवक्त जेल में है। महिला ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। महिला द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि रात तकरीबन दस बजे मोहल्ले के ही तीन लोग शराब के नशे में धुत होकर उसके घर में घुस आये और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। जब उसने उनका विरोध किया तो उन्होंने तमंचा लहराते हुये उसे देख लेने की धमकी दी और वहां से भाग गये। पुलिस इस पूरे मामले को ही झूठा बता रही है, कोतवाल का कहना है कि मामला मारपीट का है जिसे बढ़ाचढ़ा कर प्रस्तुत किया जा रहा है। मामले की जांच इलाकाई चैकी इंचार्ज कर रहे हैं।






Leave a comment