0 विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन
कोंच-उरई। जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्रसिंह निरंजन छुन्ना ने कहा कि शासन द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने और उन्नत खेती अपनाने के लिये तमाम कार्यक्रम और योजनायें संचालित हैं लेकिन जागरूकता के अभाव में किसानों को उनका सही लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक होकर वैज्ञानिक खेती के गुर सीखने होंगे तभी वे अच्छी उपज प्राप्त कर अपना जीवन स्तर ऊंचा कर सकते हैं। यह बात उन्होंने यहां विकास खंड कार्यालय परिसर में आयोजित विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं कृषक गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेन्द्रसिंह निरंजन नक्टेला की अध्यक्षता और तमाम कृषि वैज्ञानिकों व किसानों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम का महत्व इस लिये और भी बढ जाता है कि इसमें किसानों को न केवल सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई बल्कि उन्हें वैज्ञानिक और उन्नत ढंग से खेती बाड़ी करने के गुर भी सिखाये गये। कृषि वैज्ञानिकों ने मृदा परीक्षण से लेकर खेती की नई तकनीकी, आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रयोग, खरीफ में किस तरह की तैयारी करनी होगी, कौन से बीज प्रयोग करने होंगे आदि के बाबत बिशेषज्ञों ने बहुत ही उम्दा जानकारियां उपलब्ध कराईं। जिला कृषि अधिकारी राममिलन परिहार ने जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि का स्वागत करते हुये कहा कि इस तरह की गोष्ठियों का मकसद कृषि सूचना तंत्र को सुदृढ करते हुये किसानों को जागरूक करना है ताकि वे खाद-बीजों के बेहतर उपयोग के बारे में वैज्ञानिक जानकारियां प्राप्त कर सकें। इस दौरान अनुरुद्घ मिश्रा, मंडी सचिव डॉ. दिलीपकुमार वर्मा, जेई विद्युत कन्हैयालाल, टीजी टू प्रभुदयाल, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी दुर्गेशसिंह, सर्वजीत वर्मा, अशोककुमार, कृषि वैज्ञानिक नबाबसिंह, नारायणदास निरंजन, परियोजना निदेशक आत्मा उरई राजेश वर्मा, भाकियू अध्यक्ष चतुरसिंह, मुन्ना पटेल छानी आदि मौजूद रहे।






Leave a comment