उरई। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोंच के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी को उरई कोतवाली की कमान सौंप दी है जबकि विवादों के घेरे में रहे उरई के बदनाम कोतवाल संजय गुप्ता को कोई सजा तो नहीं दी लेकिन कालपी के लिए स्थानांतरित कर दिया है।
दूसरी ओर कालपी के वर्तमान प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह को माधौगढ़ और सत्यदेव को कोतवाली कोंच का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। रामपुरा के थानाध्यक्ष रह चुके प्रभुनाथ को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना चुर्खी से स्थानांतरित कर कैलिया थाने की कमान सौंपी है। उधर प्रमोद कुमार को न्यामतपुर चौकी से थानाध्यक्ष कुठौंद के रूप में स्थानांतरित कर दिया है। आटा के थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा को इसी पद पर रेंढ़र स्थानांतरित किया गया है जबकि रेंढ़र थानाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी आटा में इसी पद पर पोस्ट किए गए हैं। 40 लाख रुपये की चोरी सुलझाने में असफल रहे थानाध्यक्ष कुठौंद आनंद कुमार को वरिष्ठ उप निरीक्षक के बतौर कालपी कोतवाली भेजा है। इसी के साथ माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके पहले पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारियों के कार्यप्रभार में भी महत्वपूर्ण फेरबदल किया। इसके तहत अरविंद शुक्ला को उरई कोतवाली की हाईवे चौकी, अशोक कुमार पटेल को मंडी चौकी, नवीन तिवारी को बस स्टैंड चौकी का प्रभारी बनाया। रामराज शुक्ल को उन्होंने कालपी कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक तैनात किया है। कदौरा कोतवाली की रैला चौकी का प्रभारी गंगासागर को, कुठौंद थाने की कंझारी चौकी का प्रभारी जितेंद्र सिंह को, उपदेश कुमार को उरई कोतवाली की जेल चौकी का प्रभारी, संजीव कुमार को कांशीराम कालोनी का प्रभारी नियुक्त किया है। शिवप्रताप सिंह को थाना आटा की संकटमोचन चौकी का प्रभारी बनाया है। उधर बस स्टैंड चौकी के प्रभारी सलमान अली, कांशीराम कालोनी के प्रभारी कायम सिंह, जेल चौकी के प्रभारी रामनरेश, मंडी चौकी के प्रभारी अरविंद कुमार को कोतवाली उरई से संबद्ध कर दिया है। इसी तरह कदौरा थाने की रैला चौकी के प्रभारी इंद्रपाल सिंह को थाना कदौरा से संबद्ध कर दिया।







Leave a comment