कोंच-उरई। भाजपा नेता व बार संघ कोंच के पूर्व उपाध्याक्ष सुनील लोहिया (एड) व प्रधानाचार्य बृजबल्लभ सिंह सेंगर ने कल लखनऊ में उ०प्र० सरकार के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, स्वतंत्रदेव सिंह से भेंट कर उरई-कोंच से म०प्र० को जोड़ने वाले तीन नये मार्ग उरई से ग्वालियर वायां कोंच, नदीगांव, सेंवढ़ा, मौ के रास्ते, उरई से ग्वालियर वायां कोंच, कैलिया, सलैया, दबोह, आलमपुर, के रास्ते व उरई से दतिया वायां कोंच, समथर, भाण्डेर के रास्ते नई रोडवेज बसे चलाये जाने की मांग कर ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन की प्रभावी सस्ंतुति पर श्री लोहिया के आग्रह को स्वीकार करते हुए परिवाहन राज्य मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने उ०प्र० सड़क परिवाहन निगम के प्रबन्ध निदेशक लखनऊ व क्षेत्रीय प्रबन्धक झांसी को दूरभाष पर ही उरई कोंच से म०प्र० को जोड़ने वाले उक्त तीनो नये मार्गो पर शीघ्र रोडवेज बसे चलाये जाने के निर्देश दिये।
बार संघ के पूर्व उपाध्याक्ष सुनील लोहिया ने परिवाहन निगम के प्रबन्ध निदेषक रामगणेश से लखनऊ में भेंट कर कोंच की गम्भीर यातायात समस्या के निदान हेतु म०प्र० को जोडने वाले उक्त तीन नयें मार्गो पर शीघ्र रोडवेज बसे चलाये जाने की मांग की।
परिवाहन राज्य मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह व प्रभारी प्रबन्ध निदेशक रामगणेश के निर्देश के अनुपालन में क्षेत्रीय प्रबन्धक झांसी बीडी सिंह ने दूरभाष पर बताया कि उक्त मार्गो के विभागीय सर्वे कराकर शीघ्र रोडवेज बसे चलाये जाने के लिये विभाग द्वारा प्रभावी प्रयास किये जा रहे है।
ज्ञातव्य है कि उरई वायां कोंच, नदीगांव, सैवढ़ा, मौ, बेहट, के रास्ते ग्वालियर काफी निकट हो गया है उ०प्र० की उद्योग नगरी कानपुर एवं म०प्र० के प्रमुख व्यापारिक केन्द्र ग्वालियर आने जाने वाले दैनिक यात्रियों की संख्या में दिन व दिन वृद्धि हो रही है। लखनऊ, कानपुर, उरई, की ओर से ग्वालियर आने जाने वाले यात्रियो को झांसी होकर जहाँ लगभग 225 कि0मी0 की यात्रा करनी पड़ रही है वही उक्त मार्ग पर रोडवेज बसे संचालित हो जाने से कोंच नदीगांव के रास्ते ग्वालियर आने जाने वाले यात्रियो को मात्र 150 कि0मी0 का सफर तय कर कम समय व कम किराये में ग्वालियर तक की यात्रा करने का लाभ प्राप्त होगा वहाँ निगम के राजस्व में भी वृद्धि होगी इसी प्रकार विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ माँ पीताम्बरा के दर्शनाथियो के वास्ते उरई से दतिया वायां कोंच समथर, भाण्डेर, के रास्ते बस चलाये जाने की महती आवश्यकता है तथा उरई से ग्वालियर वायां कोंच, कैलिया, सलैया, दबोह, आलमपुर के रास्ते बस चलाये जाने से बीहड़ क्षेत्र के नागरिकों की बरसों पुरानी मांग सीधी बस ग्वालियर के लिये उपलब्ध हो जायेगी।






Leave a comment