0 एसडीएम व सीओ ने भी सराहा निवर्तमान कोतवाल का कार्यकाल
0 स्थानांतरण पर पत्रकारों ने दी कोतवाल को विदाई
कोंच-उरई। यहां तहसील सभागार में स्वागत और विदाई कार्यक्रम एक साथ आयोजित किये गये, मौका था यहां कोतवाल रहे देवेन्द्र कुमार द्विवेदी के उरई कोतवाली के लिये हुये तबादले पर विदाई और लाइन से कोंच में पदस्थ किये गये प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव सिंह के पदभार ग्रहण करने का। विदाई से भावुक हुये कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि कोंच के लोग बहुत ही अच्छे हैं, पत्रकार भी पुलिस और प्रशासन का हर सकारात्मक कार्य में भरपूर सहयोग करते हैं। यही बजह है कि उन्हें जन सहयोग से अपराध नियंत्रण में अपेक्षित सफलता मिली। वे कोंच छोड़ कर भले ही जा रहे हों लेकिन यहां के लोगों को वह कभी विस्मृत नहीं कर सकेंगे।
कोंच के पत्रकारों द्वारा तहसील सभागार में उपजा अध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव की अध्यक्षता तथा एसडीएम मोईन उल इस्लाम के मुख्य आतिथ्य, सीओ नवीन कुमार नायक, नवागंतुक कोतवाल सत्यदेव सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में संजोये गये स्वागत एवं विदाई समारोह में एसडीएम व सीओ ने भी उरई जा रहे कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी की कार्यप्रणाली की मुक्त कंठ से सराहना करते हुये उन्हें एक अच्छा प्रशासक बताया तथा अपेक्षा की कि नई चुनौतियों का वे डट कर सामना करेंगे। संचालन ओमप्रकाश उदैनिया ने किया। इससे पूर्व वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, असद अहमद, मोहम्मद अफजाल खान, संजय सोनी, रवि दुवे, राहुल राठौर, सौरभ मिश्रा, करुणानिधि शुक्ला, नवीन कुशवाहा, पवन अग्रवाल, दुर्गेश कुशवाहा, जितेन्द्र सोनी, हरीमोहन याज्ञिक, हरिओम याज्ञिक, जीतू यादव, अतुल चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र दुवे, तरुण निरंजन, जितेन्द्र याज्ञिक, ऋषि झा, संदीप अग्रवाल, दिलीप पटेल, सौरभ झा, बाबूराम पाल, आरिफ बादशाह, सिराज काजी, संतोष सोनी, बारसंघ अध्यक्ष हल्केसिंह बघेल, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, विजयनारायण निगम, ओमप्रकाश कौशिक, रामकुमार गुप्ता, रामशरण कुशवाहा, देवेन्द्र कौशिक आदि ने माल्यार्पण कर आगत का स्वागत और विगत को विदाई दी।






Leave a comment