कोंच-उरई। कोंच में कानून और व्यवस्था के लिये चुनौती बने टप्पेबाज ऐसा कोई दिन बाकी नहीं जाने दे रहे हैं जिस दिन वे किसी का शिकार न कर रहे हों। गुरुवार को भी एक दूधिया भी इन टप्पेबाजों का शिकार बन कर तेतीस हजार रुपये गंवा बैठा।
मिली जानकारी के मुताबिक हृदेशकुमार पुत्र गयाप्रसाद निवासी क्योलारी थाना रेंढर दूधिये का काम करता है। गुरुवार को कोंच के पीएनबी शाखा में पैसा निकालने आया था। उसने बैंक से तेतीस हजार रुपये निकाले और अपनी बाइक पर टंगे झोले में डाल लिये। वहां से निकल कर वह मारकंडेयश्वर तिराहे पर पहुंचा और फल खरीदने लगा। इसी बीच किसी ने उसका झोला ही तड़ दिया। जब उसने पलट कर बाइक की ओर देखा तो उसका रुपयों से भरा झोला गायब था। समझा जा रहा है कि कोई टप्पेबाज बैंक से ही उसके पीछे लग गया होगा और मौका हाथ आते ही उसने काम उठा दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दे दी है।






Leave a comment