उरई। सरकारी दफ्तर के बाबू के ऊपर महिला ने झांसा देकर एक साल तक उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। एसपी ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिये हैं।
थाना डकोर के मुहाना निवासी पीड़िता ने आठ माह तक आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रूप में कार्य करते हुए भी मानदेय न मिलने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली जिस पर बाल विकास परियोजना विभाग को उनका मानदेय भुगतान करने के आदेश कोर्ट ने पारित कर दिये। इसी दौरान महिला विभाग के बाबू श्याम नारायण के संपर्क में आ गई। वह श्याम नारायण को अपना मददगार समझ रही थी लेकिन एक दिन उसने उसे अपने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जिसकी सीडी भी तैयार कर ली। इस सीडी के जरिये ब्लैकमेल करके वह एक साल तक बार-बार दुष्कर्म करता रहा। अंततोगत्वा आजिज आकर महिला ने 16 मई को इस बारे में पुलिस में प्रार्थनापत्र दिया फिर भी सुनवाई न होने पर आज महिला एसपी से मिली एसपी ने इस मामले में जांचकर मुकदमा लिखने के आदेश आदेश जारी कर दिए।






Leave a comment