कोंच-उरई। कैलिया थानांतर्गत ग्राम बरहल निवासी हरीमोहन पुत्र सुम्मेर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही राजकिशोर गुर्जर पुत्र रामसिंह ने रंजिशन उसके कंडों के बिठा में आग लगा दी जिससे हजारों का नुकसान हो गया। पुलिस ने आगजनी में मामला दर्ज कर लिया है।






Leave a comment