उरई। अधिवक्ता और समाजसेवी स्व. अजय कुमार श्रीवास्तव अज्जू एडवोकेट लंबरदार की स्मृति में कालपी रोड स्थित रामेश्वर वाटिका में राहगीरों के लिए विशाल प्याऊ स्थापित की गई है। पूरे शहर में यह एक मात्र प्राइवेट प्याऊ है
स्व. अजय कुमार श्रीवास्तव का निधन कम आयु में ब्रेन टयूमर के कारण हो गया। अपने पिता स्व. रामेश्वर दयाल श्रीवास्तव की ही तरह अजय श्रीवास्तव स्वभाव से बेहद मिलनसार और परोपकारी थे। इसलिए लोग उनकी याद करते हुए आज भी व्यथित हुए बिना नही रहते।
स्व. अजय कुमार श्रीवास्तव के अनुज विनय श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में सरकारी प्याऊ स्थापित हैं लेकिन बराये नाम क्योंकि सभी प्याऊ की मशीने खराब हो गई हैं जिससे उनकी कोई सार्थकता नही रह गई है। वैसे भी यह माना जाता है कि इस तरह के कार्य सरकारी तंत्र के भरोसे नही हो सकते इसके लिए समाज के सक्षम वर्ग से पहल होनी चाहिए। इसी के मददेनजर स्व. अजय श्रीवास्तव के परिजनों ने उनकी स्मृति में रामेश्वर वाटिका में जो प्याऊ स्थापित की है उसकी क्षमता पांच हजार लीटर की है जो कि 24 घंटे सेवा देने में सक्षम है। उक्त प्याऊ से जहां अजय श्रीवास्तव की प्रेरणा दायक स्मृतियों को चिरस्थाई रूप प्रदान किया जा सका है वहीं यह प्याऊ शहर के अन्य लोगों को भी गर्मी के इस मौसम में राहगीरों की प्यास बुझाने का जतन करने के लिए पे्ररित कर रही है।






Leave a comment