कोंच-उरई। मलंगा पुल से नहर तक प्रस्तावित नाला निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण को आज पूरी बेमुरौव्वती के साथ हटवा दिया गया। पालिका की जेसीबी ने जब अपनी सूंड़ उठाई तो उसकी जद में जो भी आया, तहस नहस हो गया।
दरअसल, पीडब्ल्यूडी विभाग को उरई रोड पर मलंगा पुल से लेकर नहर तक लगभग आधा किमी में दक्षिण की ओर नाला बनाना है। इसके लिये लगभग डह महीने भी होमवर्क किया गया था और उस पट्टी में जितने भी अतिक्रमणकारी थे उन्हें प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने अपने अपने अतिक्रमण खुद साफ कर लेने की हिदायत पहले ही दे दी थी लेकिन इसी बीच विधानसभा चुनाव आ गये और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब उक्त नाला निर्माण का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। एसडीएम मोईन उल इस्लाम, सीओ नवीन कुमार नायक तथा कोतवाल सत्यदेव सिंह, एसआई अरविंद द्विवेदी की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एसडीओ सीपी सिंह, जेई रामदास ने पालिका की जेसीबी से सारे अतिक्रमण ढहवा दिये।






Leave a comment