उरई। मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी जीप ट्रक से भिड़ गई। जिससे उसमें सवार आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आईं।
कदौरा थाना क्षेत्र में चतेला तिराहे पर जीप एचआर 26 बीपी 5314 मवई ब्राहमण से इचैली हमीरपुर जाते समय मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक से जा भिड़ी। हादसे की वजह से संध्या, संगीत, अनुराग, मनू व विपिन पांडेय सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। हालांकि किसी घायल को गंभीर चोट नही लगी। प्रारंभिक चिकित्सा के बाद सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से छुटटी दे दी गई।
उधर हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। राहगीरों ने गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह दुर्घटना अगर बस्ती से दूर होती तो भीषण अनहोनी हो सकती थी। क्योंकि जीप और ट्रक में टक्कर आमने-सामने हुई थी। लेकिन भीड़भाड़ होने की वजह से दोनों ही वाहनों की स्पीड कर थी जिससे किसी को ज्यादा चोट नही लग सकी।






Leave a comment