कोंच-उरई। जिले में पुलिस विभाग में हुये व्यापक फेरबदल के बीच कोंच कोतवाली भी प्रभावित हुई है। यहां से इंसपेक्टर देवेन्द्र कुमार द्विवेदी को हटा कर उरई का कोतवाल बनाया गया है जबकि बाहर से लाइन में आये सत्यदेव सिंह को कोंच का प्रभारी निरीक्षक बना कर भेजा गया है। उन्होंने गुरुवार को आकर पदभार भी ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा है कि कोंच उनके लिये नई नहीं है बल्कि दो बर्ष पूर्व भी वह बतौर प्रभारी निरीक्षक कोंच कोतवाली का कामकाज देख चुके हैं। यहां के लोगों का भरपूर सहयोग उन्हें मिलता रहा है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी यह नई पारी भी अच्छी ही होगी। उन्होंने दो टूक कहा कि कोंच कोतवाली क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से वह भलीभांति बाकिफ हैं, कानून और व्यवस्था की स्थिति से किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। जुआ, सट्टा और पशुवध पर उनकी नजरें रहेंगी। उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा करने के लिये यहां आये हैं और जन सहयोग के बिना वह कुछ भी नहीं कर सकते हैं लिहाजा जहां भी जरूरत पड़े जनता पुलिस का सहयोग जरूर करे। यूपी 100 की गाडियों को लेकर मिलने बाली शिकायतों को लेकर भी उन्होंने कहा कि जिस मकसद से सरकार ने ये गाडियां दी हैं वह काम उन्हें करना ही होगा, अगर कहीं से शिकायत मिलती है तो वह ऊपर रिपोर्ट करेंगे।






Leave a comment