कोंच-उरई। विगत दिवस अपनी कछवाई में सब्जी तोड़ रहे वृद्ध को वहां खेतों में बैठे सर्प ने डस लिया जिसके चलते वृद्ध की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदनी का रहने बाला हरवंश लाल (65) पुत्र तुलईं कुशवाहा अपनी एक बीघे जमीन में कछवाई करके अपनी गृहस्थी की गाड़ी किसी तरह धकेल रहा था। विगत मंगलवार को वह कछवाई में सब्जी तोड़ रहा था कि इसी बीच वहां बैठे सर्प ने उसे डस लिया। काफी इलाज और झाडफूंक कराने के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी और उसने दम तोड़ दिया।






Leave a comment