उरई। कोटेदार, प्रधान और सप्लाई इंस्पेक्टर की तिगड़ी के आगे योगी सरकार का इकबाल पानी मांग रहा है। इन तीनों के न चाहने की वजह से एक गरीब का अंत्योदय राशनकार्ड नही बन पा रहा और शासन प्रशासन इसमें कोई दखल नही दे पा रहा है।
ब्लाॅक कुठौंद के दौनापुर निवासी रमेश सिंह ने बताया कि वह भूमिहीन है और हर तरीके से अंत्योदय कार्ड का हकदार है लेकिन 4 माह से उसको न खाद्यान्न दिया गया है और न मिटटी का तेल। उसका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। अधिकारियों के यहां गुहार लगाने का भी कोई असर नही हो रहा है।






Leave a comment