जालौन। उस बुर्जुग को क्या था कि वह जिस स्थान पर कोल्ड ड्रिंक्स पी रहा है। वहां उसके साथ लूट हो जायेगी। नहीं वह किसी  भी कीमत पर वहां नही रुकता। यह वारदात है बुन्देलखण्ड में जनपद जालौन के माधौगढ़ थाना क्षेत्र की। जहां बुर्जुग एसबीआई से रुपए निकालकर घर आ रहा था और रास्ते में साइकिल खड़ी कर कोल्ड डिंªग्स पीने लगा। इसी दौरान उसके साथ वारदात घटित हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस को दी।
जनपद जालौन के माधौगढ़ थानान्तर्गत ग्राम जाजेपुरा निवासी 60 वर्षीय हरनाम सिंह साइकिल से माधौगढ़ स्टैड बैंक गया हुआ था। हरनाम के अनुसार बैंक से उसने 10 हजार रुपए निकाले और बैग में रखकर घर वापस आने लगा। रास्ते में मजिस्द के पास स्थित एक दुकान पर गर्मी अधिक होने पर वह कोल्ड डिंग्स पीने के लिए रुक गया। जहां उसने साइकिल खड़ी कर बैग को उस पर टांग दिया और कोल्ड डिंग्स पीने लगा। अभी वह कोल्ड ड्रिंग्स पी ही रहा था तभी साइकिल से उसका बैग गायब हो गया। यह देख वह  घबरा गया और उसने आस-पास जानकारी तभी उन्हें पता चला कि वहां पल्सर सवार दो युवक गुजरे जो उसकी साइकिल से बैग निकालकर भाग गये।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस प्रकार की घटनायें यहां कई बार हो चुकी। जिसकी पुलिस से शिकायत भी की जा चुुकी। लेकिन पुलिस अभी तक इस ओर गम्भीर नहीं हुई। जिस कारण इस प्रकार की घटनायें रुकने की बाजाए तेजी से बढ़ रही हैं।

Leave a comment

Recent posts