उरई। बुन्देलखण्ड में जालौन जनपद के आटा थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन हाईटेशन विद्युत लाइन के खम्भे से टकरा गई। जिससे उसमें खम्भा टूटकर जेसीबी पर गिर गया और चालक करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रुप से झुलस गया। झुलसी अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जालौन जनपद के आटा थाना क्षेत्र के अकबर इटौरा में सड़क निर्माण कार्य रहा है। जहां कदौरा निवासी साजिद जेसीबी मशीन से काम कर रहा है। आज दिन में जब खुदाई कर रहा था। तभी अचानक जेसीबी मशीन वहां निकले हाईटेशन विद्युत लाइन के खम्भे से टकरा गया। जिससे वह टूटकर मशीन पर गिया। इससे पहले चालक उतरकर भागता वह करंट की चपेट में आने से झुलस गया। यह देख वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में साजिद को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गम्भीर है।






Leave a comment