जालौन। बुन्देलखण्ड में जालौन जनपद के कुठौंद थाना क्षेत्र में छेड़खानी का उलहना देने गये युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा। जिससे उसकी उपचार के लिए लाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसकी सूचना थाने की पुलिस से की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाही शुरु कर दी।
जालौन जनपद के कुठोंद थाना क्षेत्र के ग्राम बस्तेपुर में कुछ दिन पहले शादी समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए एक लड़की समेत कुछ लो इटावा जनपद के थाना भरेह अन्तर्गत हरौली से आये हुए थे। जिसमें गांव के दबंगों ने शादी में शामिल होने आई लड़की से छेड़खानी की। जिसकी घर जाकर लड़की ने परिजनों से शिकायत की। इस पर पीड़ित लड़की के घर से 40 वर्षीय मिस्टर नाम का युवक गांव पहुंचा और इसका उलहना दबंगों को दिया। इस पर दबंग भड़क उठे और उन्होंने हाथा पाई करते हुय पथराव कर दिया। इसके बाद लाठी-डण्डों और धारदार हथियार से हमला करते हुए घायल कर दिया। घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराकर इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। हालत गम्भीर होने के पर मिस्टर को झांसी मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।






Leave a comment