उरई। कुठौंद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रहे डम्पर ने 10 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चा अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इटावा जनपद के सलोखर निवासी 10 वर्षीय अभिषेक अपनी मां अमृतरानी के साथ जालौन के सिरसा कलार थानान्तर्गत मऊकनार जा रहा था। मां-बेटे जब कुठौंद थाना क्षेत्र के नाहिली बम्बी के नजदीक पहुंचे। तभी औरैया की ओर से तेज गति से आ रहे डम्पर ने बच्चे को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। घायल बेटे को गोदी में उठाकर वह अस्पताल ले जाने की सोच रही थी लेकिन इसके पहले ही उसने मां की गोद में ही दम तोड़ दिया।
यह देख वहां से गुजर रहे बीजेपी के जिलाध्यक्ष उदयन पॉलीवाल ने रुककर मामले की जानकारी की। इसके बाद कुठौंद थाना प्रभारी के सीयूजी नम्बर पर फोन लगाया तो वह बंद पाया गया। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अन्य पुलिस वालों को फोन लगाया । जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद अभियान चलाकर कई डम्परों को पकड़कर कार्रवाई की।

Leave a comment

Recent posts