उरई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का बलिदान दिवस हर साल की तरह इस वर्ष भी रविवार को आतंकवाद विरोधी दिवस में मनाया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नरेंद्र शंकर पांडेय के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस अवसर पर आतंकवाद और हिंसा से डटकर मुकाबला करने का संकल्प लेते हुए दो मिनट सामूहिक मौन धारण कर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डीएम नरेंद्र शंकर पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि आतंकवाद इस दौर में मानवता के अस्तित्व के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि इसका मुकाबला केवल जबाबी बल प्रयोग से संभव नही है। वैचारिक स्तर पर अभियान चलाने के जरूरत है जिससे आतंकवाद को पोषित करने वाली विचार धारायें निर्मूल हो सकें। उन्होंने कहा कि भाईचारे और सौहार्द व सहअस्तित्व की भावना को बल प्रदान करने पर ही आतंकवाद को उखाड़ फेकना संभव होगा। उन्होनें जाति और धर्म के आधार पर किसी से नफरत से बचने का आग्रह किया। कहा कि संकीर्णतावाद से ही आतंकवाद पनपता है।
उधर पुलिस विभाग में भी आज का दिन आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया। उरई कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र द्विवेदी ने अर्दली रूम आयोजित कर अधीनस्थों को आतंकवाद से निपटने का पाठ पढ़ाया और उन्हें निष्ठापूर्वक काम करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी चौकी  प्रभारी व सिपाही मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts