जालौन-उरई। ग्राम भदवां मे बनी पानी की टंकी सफेद हाथी के समान खडी है। पिछले दस वर्षो से उक्त टंकी का कोई ग्रामीण लाभ नही ले पा रहे हैं। गांव सहित आसपास के ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिये मुहताज हैं।
भदवाॅ मे बनी पानी की टंकी का आसपास के गांव सहित गांव के ग्रामीण कोई लाभ नही उठा पा रहे। भीषण गर्मी के चलते निजी हैंडपंपों तथा बोरिगो ने जबाब देना बंद कर दिया। जिसके चलते ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिये मुहताज हैं। तो वही पानी का एक मात्र सहारा सरकारी हैंडपंप तथा पानी की टंकी बचा हुया है। इस टंकी से भदवां, जीपुरा, नबीपुरा आदि आधा दर्जन गांव केग्रामीणो को पानी की सप्लाई की जाती है। सरकार द्वारा लाखो रूपये खर्च किये जाते है। लेकिन उसका लाभ जनता को नही मिल पाता है। ग्रामीण अरविंद, नीरज, निहाल आदि ने बताया कि उक्त पानी की टंकी वर्ष 2000 मे जल निगम द्वारा बनाई गयी थी।तथा इसकी लाइने आस पास के गांव मे डाली गयी थी। लेकिन इसकी सुविधा ग्रामीण ज्यादा दिनो तक नही ले सके। सूचना प्रशासन को दी गयी। लेकिन पिछले 10 वर्षो से पानी की सप्लाई शुरू नही हो सकी।

Leave a comment

Recent posts