जालौन-उरई। दहेज के लिये उत्पीड़न कर जबरन मायके छोड़ आने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली मे की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के वीरपुरा निवासी सुमन देबी पुत्री लालजी ने कोतवाली मे तहरीर देते हुये बताया कि उसकी शादी 2015 मेगढगुवा निवासी रमेशचंद्र के पुत्र सौरभ के साथ हुयी थी। मे पिता ने अपने सामर्थ के अनुसार दहेज 8 लाख दिया शादी के बाद ससुराल जाने पर सास बिनीता, ससुर रमेश, देवर अभिषेक, ननद पूजा तथा पति सौरभ द्वारा इण्डिका कार की मांग की गयी। मैने कहा कि मेरे पिता की इतनी सामर्थ नही है। कि वह कार दे सके। इससे नाराज ससुराली जन मारपीट कर उसका उत्पीडन करने लगे। शनिवार की शाम उक्त पांचो ने मारपीट कर जबरन बीरपुरा गांव के बाहर छोड़ दिया। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर उक्त लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Leave a comment

Recent posts