कोंच -उरई ।

आगामी 28 मई से प्रारंभ हो रहे प्रमुख इस्लामिक पर्व रमजान मुबारक को लेकर सोमवार को कोतवाली में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में एक बार फिर पानी, बिजली और सफाई के अलावा नगर में स्वच्छंद विचरण कर रहे सुअरों का मुद्दा गर्माया रहा। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनायें। एसडीएम मोईन उल इस्लाम ने कहा कि प्रशासन किसी भी बिषम परिस्थिति से निपटने के लिये न केवल तैयार है बल्कि शांति भंग की स्थिति में जेल तक के प्रावधान पर प्रशासन उतर सकता है। सीओ ने सख्त लहजे में कहा कि कानून और व्यवस्था की स्थिति से खिलवाड़ करने बालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा लिहाजा ऐसा कोई कार्य न करें जिससे प्रशासन की नजरों में चढें।
एसडीएम मोईन उल इस्लाम की अध्यक्षता, सीओ नवीनकुमार नायक की मौजूदगी में संपन्न शांति समिति की बैठक में सांसद प्रतिनिधि अनुरुद्घ मिश्रा जब अपनी रौ में पिछली सपा सरकार की बुराइयां कर बैठे तो वहां मौजूद सपा नेता सरनामसिंह यादव हत्थे से उखड़ गये और सांसद प्रतिनिधि से काफी हील हुज्जत जब होने लगी तो वहां मौजूद भाजपा नेता सुनील शर्मा ने सांसद प्रतिनिधि की शब्दावली पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान कोतवाल सत्यवीर सिंह, एसएसआई अजयकुमार सिंह, एसआई जयवीर सिंह, एसआई घनश्याम सिंह, एसआई राजीव कुमार, जेई नपा सतीश कमल, एसडीओ विद्युत कौशलेन्द्र सिंह, अजय रावत, अजय गोयल, विनोद अग्निहोत्री, शाह आसिफ अली, काजी बशीर, जगजीवनराम अमीटा, अनिल पटैरया, अखिलेश बबेले, मनोज दुवे, संजय सोनी, सोहन वाजपेयी, प्रदीप गुप्ता, महावीर यादव, बादामसिंह कुशवाहा, रहम इलाही, सुनीलकांत तिवारी, डॉ. दिलीप अग्रवाल, कमलेश वर्मा, प्रदीप चमेंड़, रवि कुशवाहा, पवन खिलाड़ी, रामरतन चंदेरिया, कढोरेलाल यादव, अनंते सर्राफ, राहुलबाबू आदि मौजूद रहे।

 
उधर, नदीगांव और कैलिया थानों में भी शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया गया जिनमेें नागरिकों से त्योहार शांति और भाईचारे के साथ मनाने का आह्वïान किया गया। नदीगांव में एसडीएम मोईन उल इस्लाम एवं सीओ नवीनकुमार नायक की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि किसी भी पर्व को मनाने का सही आनंद तभी है जब सभी लोग मिलजुल कर उन्हें मनायें। सीओ ने कहा कि प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि पर्वों और त्योहारों पर कानून और व्यवस्था की स्थिति पर पैनी निगाहें जमाये रखे और प्रशासन अपना दायित्व निभाने में कोई कोताही नहीं करेगा। उन्होंने नागरिकों से पर्व के अवसर पर आने बाली समस्याओं के बाबत भी जानकारी हासिल की और उनके निदान का भरोसा दिया। इस मौके पर एसओ हेमंतकुमार भी मौजूद रहे। कैलिया में एसओ प्रभुनाथ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग निपटी जिसमें एसआई सुधीश कुमार, विश्वराम, ब्रजराजसिंह, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष बलराम तिवारी, कल्लू शिवहरे, प्रधान फुलैला जीतू, विजयसिंह, लक्ष्मण, पर्वतसिंह, राजेन्द्रसिंह, आत्माराम, राघव, कमलसिंह, उदयवीर सिंह, हरीमोहन निरंजन, आनंद पचौरी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts