
जालौन। बुन्देलखण्ड के जनपद जालौन में अपराधिक घटनाओं पर पुलिस लाख प्रयास के बाद भी अकुंश नहीं लगा पा रही है। बदमाश एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर चुनौती बने हुए है। एक बार फिर चुनौती देते हुऐ बदमाशों ने जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र भीड़-भाड़ इलाके से महिला का बैग चोरी कर लिया। जिसमें हजारों की रकम व अन्य महत्वपूर्ण सामान रखा हुआ था। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की।
जालौन जनपद के थाना कुठौंद अन्तर्गत मालपुरा निवासी मूर्ति पत्नी श्यामबाबू अपने बेटे कृष्णपाल सिंह के साथ रुपए निकालने के लिए कुठौंद इलाहाबाद बैंक में रुपए निकालने गई हुई थी। बैंक से महिला ने 65 रुपए निकाले और बैग में रख लिए। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ बैंक के नजदीक स्थत सब्जी मण्डी पहुंची। जहां वह सब्जी खरीदने लगी। इस दौरान मौका पाकर बदमाश ने उसक बैग चोरी कर लिया। इससे पहले महिला को जानकारी होती बदमाश भागने में सफल हो गया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से करते हुए बताया कि बदमाश उसका बैग चोरी कर ले गये। जिसमें 65 हजार रुपए नकद, एटीएम और बैंक पासबुक समेत अन्य सामान रखा हुआ था।
यह चोरी की घटना थाना क्षेत्र की पहली नहीं है। बल्कि इससे पहले भी कई बार घटनायें हो चुकी है। इसके बाद भी पुलिस ने इन घटनाओं को अभी तक कोई सुराग नही लगा सकी। जिस कारण बुलंद हौंसलों के साथ एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
मालूम हो इससे पहले पंचवती महिला ने बैंक से 40 हजार रुपए निकाले और शंकर स्वीट्स हाउस पर समोसा खरीदने लगी। तभी बदमाश उसका बैग चोरी कर ले गये। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। लेकिन अभी तक पुलिस इस घटना का अनावरण भी नहीं कर सकी है। जिस कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहें हैं।






Leave a comment