जालौन। इससे पहले वारदात कर वह बदमाश भागने में सफल होता उसे रंगेहाथ यात्रियों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। यह मामला है जनपद जालौन के कुठौद थाना  क्षेत्र का। जहां उरई से दिल्ली जाने वाली बस में यात्रियों ने एक शांतिर जहरखुरान को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से राठ में हुई घटना का माल बरामद किया है। पकड़े गये बदमाश से पूछतांछ की जा रही है।
हुआ यूंकि उरई से दिल्ली के लिए यात्रियों को लेकर बस क्रमांक यूपी 93 बीटी 1985 निकली थी। बस में औरया के ग्राम जागीपुर निवासी चन्द्रशेखर राजूपत और भाजपा सांसद भानू प्रताप वर्मा का गनर भी सफर कर रहा था। यात्रियों की मानें तो बस जब कुठौंद थाना क्षेत्र में चल रही थी। तभी उनके नजदीक बैठे एक युवक ने यात्री चन्द्रशेखर के बैग में हाथ डालकर चोरी करने का प्रयास किया। इससे पहले वह अपने मकसद में कामयाब होता यात्रियों की नजर उसकी इस हरकत पर पड़ गई और उन्होंने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
इसके बाद उसकी जमकर पिटाई करते हुए कुठौंद थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जहां तलाशी के दौरान उसके पास सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुआ है। इसके साथ ही उनके पास से नशीले पाउडर का पैकेट और बॉडी स्प्रे भी बरामद किया गया है। पकड़े गये युवक ने पूछतांछ में अपना नाम देशराज निवासी कुरावली मैनपुरी बताया। देशराज ने बताया कि उसने बरामद माल को एक दिन पहले राठ बस में यात्री से चोरी किया है।
देशराज का कहना है कि खान-पान की वस्तु में बेहाशी की दवा मिलाकर बस के यात्री को पहले बेहोश करता। इसके बाद जब वह बेहोश हो जाता है वारदात कर भाग जाता है। पकड़े गये बदमाश के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाही शुरु कर दी है।

Leave a comment

Recent posts