कोंच-उरई । यहां कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में जारी दर्पण के ग्रीष्मकालीन नाट्य प्रशिक्षण शिविर के दौरान बाल रंगकर्मियों को नाट्य बिधा के जानकारों द्वारा महत्वपूर्ण टिप्सों के साथ नाटकों और गायन का प्रशिक्षण तो दिया ही जा रहा है, मेंहदी आदि का प्रशिक्षण भी बच्चियों को दिया जा रहा है जिन्हें वे पूरा मन लगा कर सीख रहे हैं।
दर्पण जन कल्याण समिति द्वारा कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे नि:शुल्क ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर व समर कैम्प में बाल रंगकर्मियों को नाटक व गायन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें ये नन्हें रंगकर्मी खूब पसीना बहा रहे हैं। मुख्य प्रशिक्षक सूर्यदीप सोनी ने कहा कि गायन का अभ्यास हमेशा करते रहना चाहिये जीवन में आपत्ति विपत्ति के समय भले ही सब कुछ चला जाये परंतु मन का गुनगुनाना नहीं जाना चाहिये। दीपक सोनी ने कहा नाटक हमें जीवन का वास्तविक ज्ञान सिखलाता है, रंगमंचीय नाटकों से हम सामाजिक दुव्र्यवस्था पर प्रहार करते हैं। संस्था प्रमुख डॉ. मृदुल दांतरे ने कहा कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों, सामाजिक विद्रूपताओं और विसंगतियों के अलावा राजनैतिक परिदृश्य में भ्रष्टाचार, अनाचार और नैतिक पतन पर सीधा प्रहार करते हैं। हम सीमित संसाधनों में अपनी बात रखते हैं। ऋषि झा ने कहा कि रंगमंच समाज का दर्पण है और इस दर्पण को ज्यों का त्यों संस्था रंगकर्मियों के प्रोत्साहन के साथ दिखाने का प्रयास कर रही है। इस समर कैम्प में संस्था कुछ ऐसे भी प्रशिक्षण दे रही है जो रोजगार परक हैं और इस तरह के प्रशिक्षण आज के दौर में जरूरी हैं, युवाओं को दर्पण द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर एक उत्कृष्ट पहल की गयी है।






Leave a comment